Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu News: महाराजा सूरजमल की पुण्यतिथि श्रद्धा से मनाई

Tribute program for Maharaja Surajmal at Ratangarh hostel

महान योद्धा और कुशल प्रशासक के आदर्शों को किया गया स्मरण

रतनगढ़ग्रामीण किसान छात्रावास, रतनगढ़ में महान योद्धा, कुशल प्रशासक एवं राष्ट्रनायक महाराजा सूरजमल की पुण्यतिथि श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुल्तान सिंह भींचर ने की।

महाराजा सूरजमल के आदर्शों पर प्रकाश

इस अवसर पर वक्ताओं ने महाराजा सूरजमल के अद्वितीय शौर्य, न्यायप्रिय शासन, सामाजिक समरसता और जनकल्याणकारी नीतियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि महाराजा सूरजमल का जीवन आज की पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है।

वक्ताओं ने यह भी कहा कि उनके आदर्शों और सिद्धांतों पर चलकर ही एक सशक्त, समतामूलक और न्यायपूर्ण समाज का निर्माण किया जा सकता है।

विद्यार्थियों को मिली प्रेरणा

कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों को महाराजा सूरजमल के जीवन से देशभक्ति, साहस और सामाजिक उत्तरदायित्व की प्रेरणा लेने का संदेश दिया गया। छात्रावास परिसर में पूरे आयोजन के दौरान गरिमामय और अनुशासित वातावरण बना रहा।

गणमान्यजन रहे उपस्थित

कार्यक्रम में जाट बौद्धिक मंच के अध्यक्ष मुकंदाराम नेहरा, खींवाराम ख्यालिया, भंवरलाल बिजारणियां, सोहनलाल चबरवाल, रामचंद्र ऐचरा, भंवरलाल डूडी, शुभकरण नैण सहित ग्रामीण किसान छात्रावास के विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।