महिला से मिलने आया था युवक, देवर और जेठ ने लाठियों से पीट-पीटकर मार डाला
चूरू, चूरू जिले के सादुलपुर थाना क्षेत्र के लसेड़ी गांव में बुधवार रात एक युवक की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान विकास (30) पुत्र आदराम, निवासी सूरपुरा खुर्द (लोहारू, हरियाणा) के रूप में हुई है। विकास गुजरात की एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम करता था और कुछ दिनों की छुट्टी पर गांव आया हुआ था।
महिला से मिलने आया था, परिजनों ने किया हमला
पुलिस के अनुसार, विकास गांव लसेड़ी में अपने दो बच्चों के साथ अलग रह रही एक महिला से मिलने आया था। इस दौरान महिला के देवर, जेठ और अन्य करीब 6 परिजनों ने मिलकर घर में घुसकर उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में विकास की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिला को भी गंभीर चोटें आईं।
रात 10 बजे हुई घटना, अस्पताल में किया मृत घोषित
घटना बुधवार रात करीब 10 बजे की है। सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने तुरंत एम्बुलेंस और पुलिस को सूचित किया। घायल महिला और विकास को राजगढ़ के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने विकास को मृत घोषित कर दिया। महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे चूरू जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
ASP पहुंचे मौके पर, रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू
घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी किशोरीलाल, थाना अधिकारी और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। मृतक के भाई प्रदीप की रिपोर्ट पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। पुलिस ने कहा कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
पुलिस की अपील और आगे की कार्रवाई
पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि घटना में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल गांव में पुलिस निगरानी बढ़ा दी गई है।