Posted inChuru News (चुरू समाचार)

राज्य मंत्री डॉ मंजू बाघमार 27 जून को आएंगी सालासर

State minister Manju Baghmar to attend program in Salasar

चूरू/सालासर, राजस्थान सरकार की राज्य मंत्री डॉ मंजू बाघमार शुक्रवार, 27 जून को सालासर दौरे पर रहेंगी।

यह रहेगा दौरे का शेड्यूल
जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार, डॉ बाघमार सुबह 06:30 बजे जयपुर से प्रस्थान करेंगी और सुबह 09:30 बजे सालासर पहुंचेंगी।
वहां निर्धारित स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद शाम 03:00 बजे जयपुर के लिए रवाना होंगी।

स्थानीय तैयारियां शुरू
राज्य मंत्री के दौरे को लेकर स्थानीय प्रशासन और पार्टी पदाधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। कार्यक्रम स्थल, स्वागत एवं अन्य व्यवस्थाओं की रूपरेखा तैयार की जा रही है।