Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu News: डॉ. फतेह सिंह भाटी को मिला मनुज साहित्य सम्मान 2025

Dr Fateh Singh Bhati honoured with Manuj Sahitya Samman 2025 in Churu

साहित्य समाज की हीलिंग करता है : कुमार अजय

चूरू डॉ. ओ.पी. शर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से नगर-श्री चूरू सभागार में आयोजित साहित्यिक समारोह में जोधपुर के साहित्यकार डॉ. फतेह सिंह भाटी को मनुज साहित्य सम्मान-2025 प्रदान किया गया।

सम्मान स्वरूप उन्हें सम्मान-पत्र, शॉल, श्रीफल, स्मृति-चिह्न और ₹11,000 की राशि भेंट की गई। इसी अवसर पर कथाकार स्नेहलता शर्मा के हिन्दी कहानी-संग्रह ‘वजूद’ का लोकार्पण भी हुआ।


अध्यक्षीय संबोधन

समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्रो. कमल सिंह कोठारी ने कहा कि डॉ. ओ.पी. शर्मा का जीवन हर किसी के लिए प्रेरणा है। उन्होंने कहा कि संस्कारवान पीढ़ी तैयार करना समय की जरूरत है और इसके लिए ऐसे उज्ज्वल चरित्रों से प्रेरणा लेना चाहिए।


कुमार अजय का वक्तव्य

मुख्य अतिथि और वरिष्ठ लेखक कुमार अजय (उप निदेशक, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग) ने कहा –
“वर्तमान समाज तनाव, अवसाद और कुंठा जैसी समस्याओं से जूझ रहा है। ऐसे समय में साहित्य और साहित्यिक आयोजन समाज की हीलिंग का काम करते हैं।”

उन्होंने डॉ. भाटी और स्नेहलता शर्मा के लेखन की चर्चा करते हुए कहा कि स्त्री का संघर्ष हमेशा से जारी है और साहित्य इसे बखूबी सामने लाता है।


साहित्यकार का प्रतिक्रिया

सम्मान प्राप्त करते हुए डॉ. फतेह सिंह भाटी ने कहा कि सच्चा साहित्यकार वही है जो लोकमानस के पात्रों को जीवंत करता है और उन्हें अगली पीढ़ियों तक पहुंचाता है।


अन्य वक्तव्य और धन्यवाद

ट्रस्ट के प्रतिनिधि रवीन्द्र शर्मा ने कहा कि साहित्य साधकों का सम्मान समाज का कर्तव्य है।
धन्यवाद ज्ञापन कथाकार स्नेहलता शर्मा ने किया और साहित्य में सत्यं-शिवम-सुंदरम के आदर्श को सर्वोच्च बताया।


आयोजन में उपस्थिति

समारोह में डॉ. सुरेन्द्र शर्मा, सुरेश शर्मा, श्यामसुंदर शर्मा, विनोद मेहता, डॉ. प्रमोद बाजोरिया, गुरुदास भारती, राजेन्द्र मुसाफिर सहित कई साहित्यकार व प्रबुद्धजन मौजूद रहे।
मंच संचालन प्रो. सुरेन्द्र सोनी ने किया।