रतनगढ़ (चूरू)। कस्बे के वार्ड नंबर चार में एक विवाहिता ने पीहर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान 42 वर्षीय आरती देवी निवासी जोधपुर के रूप में हुई है।
घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल मोर्चरी में रखवाया।
भाई की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज
मृतका के छोटे भाई अजय प्रजापत ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। बीती रात उसने घर में बने कमरे में फांसी लगाकर जीवन समाप्त कर लिया।
पुलिस की कार्रवाई
एएसआई सुरेश कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। साथ ही मामले में मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।