10 मीटर राइफल शूटिंग में शानदार प्रदर्शन से बढ़ाया चूरू का मान
चूरू, जिले के गांव बास जैसे का के प्रतिभाशाली शूटर मयंक बेरवाल ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन किया है। भोपाल स्थित मध्यप्रदेश स्टेट शूटिंग एकेडमी में चल रही 68वीं नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप में मयंक ने 10 मीटर राइफल शूटिंग में शानदार प्रदर्शन किया।
तीन श्रेणियों में किया क्वालीफाई
मयंक बेरवाल ने 593 अंक अर्जित करते हुए—
- सब यूथ,
- यूथ,
- जूनियर
तीनों श्रेणियों में नेशनल शूटिंग के लिए क्वालीफाई कर बड़ी उपलब्धि हासिल की है।
प्रेरणा और सफलता का श्रेय
मयंक ने बताया कि उन्हें शूटिंग खेल में आने की प्रेरणा अपने मामा, अंतरराष्ट्रीय पैरा एथलीट राकेश भेड़ा से मिली।
“मेरी इस सफलता में मेरे कोच करणवीर सिंह, पिता रामदेव बेरवाल और माता किरण का बड़ा योगदान है,”
ऐसा मयंक ने कहा।
चूरू में रहकर की तैयारी
मयंक बेरवाल अपने छोटे भाई यूनिक चौधरी के साथ लोहिया कॉलेज, चूरू में बीए प्रथम वर्ष के छात्र हैं।
उन्होंने चूरू जिला स्टेडियम स्थित चिंकारा शूटिंग रेंज में नियमित अभ्यास कर यह मुकाम हासिल किया।
देश के लिए खेलने का सपना
मयंक का सपना है कि वे भविष्य में देश के लिए खेलें और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतें। उनकी यह उपलब्धि जिले के युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बन गई है।
परिवार और गांव में खुशी की लहर
इस सफलता पर दादाजी अर्जुन राम बेरवाल, पूर्व शाखा सचिव हरफुल सिंह बेरवाल, ताऊजी देवकरण बेरवाल (सेवानिवृत्त खेल प्रशिक्षक), पूर्व सैनिक शिशुपाल, रामनिवास बेरवाल और संदीप बेरवाल सहित पूरे परिवार व गांव में खुशी का माहौल है।
परिजनों ने इसे बेरवाल परिवार और गांव बास जैसे का के लिए गौरवपूर्ण क्षण बताया।
चूरू और शेखावाटी क्षेत्र की खेल व युवा प्रतिभाओं की खबरों के लिए जुड़े रहें – Shekhawati Live