Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu News: मेडिकल स्टोर पर चोरी: व्यापारियों में आक्रोश

Medical store shutter broken in Ratangarh, traders express anger

व्यापारियों ने पुलिस गश्त पर उठाए सवाल

रतनगढ़ (सुभाष प्रजापत)।रतनगढ़ के घंटाघर के पास मुख्य बाजार में एक मेडिकल स्टोर में चोरी की वारदात ने व्यापारियों में पुलिस के प्रति आक्रोश बढ़ा दिया है।

कैसे हुई घटना ?
श्याम मेडिकल स्टोर के मालिक ने बताया कि बीती रात अज्ञात चोरों ने दुकान के साइड शटर के ताले तोड़कर करीब 30 हजार रुपए की नकदी चुरा ली। चोरों ने ताले तोड़कर दूर फेंक दिए और गल्ले में रखी नकदी निकाल ली।

सुबह महिला ने दी सूचना
सुबह जब झाड़ू लगाने वाली महिला मौके पर पहुंची तो टूटे ताले देखकर दुकान मालिक को सूचना दी। मालिक ने तुरंत पुलिस को जानकारी दी।

पुलिस पर व्यापारियों का गुस्सा
पुलिस मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। घटना के बाद व्यापारियों ने कहा –

“घंटाघर रतनगढ़ का हृदय स्थल है, यहां पुलिस गश्त के बावजूद चोरी होना पुलिस प्रशासन की लापरवाही दिखाता है।”

जांच जारी
पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। चोरों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। वहीं व्यापारियों ने रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है।