रतनगढ़ (चूरू), रतनगढ़ शहर के वार्ड नंबर 17 स्थित बी.आर. चिल्ड्रेन माध्यमिक विद्यालय में किशोरियों के लिए एक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
यह कार्यक्रम आरयूआईडीपी (RUIDP) अधिशाषी अभियंता आर.डी. गर्ग के निर्देशन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में जन सहभागिता इकाई की काजल सांखला और कविता स्वामी ने बालिकाओं से संवाद कर शारीरिक बदलावों, मासिक धर्म, और व्यक्तिगत स्वच्छता के मुद्दों पर महत्वपूर्ण जानकारी दी।
मासिक धर्म को लेकर मिथकों को तोड़ा गया
सांखला और स्वामी ने समझाया कि मासिक धर्म एक प्राकृतिक प्रक्रिया है, जिससे डरने या शर्माने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने बालिकाओं को इसके लक्षणों, सैनिटरी नैपकिन के सही उपयोग, और उचित निस्तारण की प्रक्रिया से अवगत कराया।
आत्म-सुरक्षा और स्पर्श की समझ
सत्र में बालिकाओं को ‘गुड टच’ और ‘बैड टच’ के बीच फर्क समझाया गया। उन्हें बताया गया कि कैसे सतर्क रहकर संभावित खतरों से खुद को सुरक्षित रखा जा सकता है।
सहभागिता और सम्मान
इस जागरूकता कार्यक्रम में महिला प्रशिक्षु अन्नु और विजय लक्ष्मी, शाला की डायरेक्टर किरण सैन, शिक्षिकाएं सुमन सोनी, सीमा शर्मा और अन्धम झाझड़ा मौजूद रहीं।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक कृष्ण लाल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा,
“ऐसे कार्यक्रम बालिकाओं के आत्मविश्वास और स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देते हैं।”