Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu News: मानसिक रूप से परेशान युवक ने की आत्महत्या

Ratangarh youth commits suicide by hanging due to mental stress

रतनगढ़ (चूरू),रतनगढ़ के वार्ड संख्या 45 स्थित रैगर बस्ती से एक मर्मस्पर्शी घटना सामने आई है। 36 वर्षीय हनुमानप्रसाद गाडगिल ने मानसिक परेशानी के चलते अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

मौके पर ही मौत

घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन युवक को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के अनुसार, हनुमानप्रसाद लंबे समय से मानसिक रूप से परेशान थे और संभवतः इसी के चलते उन्होंने यह कदम उठाया। उन्होंने घर में फंदा बनाकर आत्महत्या की।

पुलिस ने मर्ग दर्ज कर शव परिजनों को सौंपा

मृतक के भतीजे बालकृष्ण रैगर ने घटना की सूचना पुलिस को दी। हैड कांस्टेबल भंवरलाल ने बताया कि मर्ग दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

परिवार में छाया शोक

घटना के बाद रैगर बस्ती में शोक की लहर है। स्थानीय लोग और पड़ोसी परिवार को ढांढस बंधाने पहुंचे।