Posted inChuru News (चुरू समाचार)

सुजानगढ़ में माइनिंग कारोबारियों का धरना 11वें दिन भी जारी

Sujangarh mining protest continues, Puniya elected as association head

सुजानगढ़, चूरू स्थानीय डीटीओ कार्यालय के सामने चल रहा माइनिंग और ट्रांसपोर्ट कारोबारियों का धरना सोमवार को 11वें दिन भी जारी रहा। इस दौरान धरना स्थल पर जागरण का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में व्यापारी व आमजन उपस्थित रहे।

पाँच सूत्रीय मांगों को लेकर विरोध

धरना डंपर और ट्रकों की आरसी (रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट) बहाल करने, ई-रवाना चालान माफी, और पूर्ण एमेनेस्टी स्कीम जैसी पाँच सूत्रीय मांगों को लेकर किया जा रहा है।

ट्रक यूनियन एसोसिएशन अध्यक्ष हेतराम खिलेरी ने कहा कि “सरकार जब तक हमारी मांगें नहीं मानती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।” उन्होंने 95% एमेनेस्टी स्कीम को आंशिक और अनुचित बताते हुए 100% माफी की मांग दोहराई।

कुंदनमल पूनिया बने क्रेशर-माइंस एसोसिएशन अध्यक्ष

धरने के दौरान ही क्रेशर एंड माइंस एसोसिएशन – चूरू व डीडवाना के चुनाव भी संपन्न हुए, जिसमें कुंदनमल पूनिया को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया।

पद ग्रहण करने के बाद पूनिया ने कहा –

सरकार की 5% वसूली नीति पूरी तरह अनुचित है। जब तक पूर्ण एमेनेस्टी नहीं दी जाती, धरना जारी रहेगा।”

खनन कारोबारियों की समस्याएं चर्चा में

धरने में खनन पट्टों, लाइसेंसिंग प्रक्रिया, क्रेशर संचालन से जुड़ी जटिलताओं पर भी चर्चा हुई। बीते 11 दिनों से सैकड़ों की संख्या में ट्रक यूनियन, माइंस और क्रेशर ऑपरेटर इस आंदोलन में जुटे हैं।

स्थानीय प्रशासन से कई बार वार्ता के प्रयास हुए, लेकिन अब तक कोई संतोषजनक समाधान नहीं निकल पाया है।