रतनगढ़ (चूरू)। नाबालिगा को बहला-फुसलाकर भगाने और दुष्कर्म के मामले में चूरू जिले की रतनगढ़ पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी दिलीपसिंह ने बताया कि मामला 2 जुलाई को दर्ज किया गया था, जिसमें एक स्थानीय ग्रामीण ने अपनी 16 वर्षीय पुत्री के अपहरण की शिकायत की थी।
घटना का विवरण
पीड़िता के पिता ने रिपोर्ट में बताया कि 1 जुलाई की सुबह उसकी दो बेटियां घर पर थीं। एक बेटी पड़ोस में छाछ लेने गई थी, जबकि दूसरी घर पर थी। तभी तारानगर के ब्रह्मनगर निवासी राजकुमार उर्फ राजू सांसी (30) और खंडवा निवासी रोहित घर आए और उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए।
साथ ले गई नकदी और जेवर
पीड़ित परिवार के अनुसार, नाबालिगा अपने साथ घर से
- ₹1.60 लाख नकद
- करीब ₹45 हजार के चांदी के आभूषण
- लगभग ₹1.50 लाख के सोने के गहने भी लेकर गई।
पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत टीम गठित कर छानबीन शुरू की।
- नाबालिगा को दस्तयाब कर परिजनों को सौंप दिया गया है।
- मुख्य आरोपी राजकुमार उर्फ राजू को पोक्सो एक्ट व दुष्कर्म की धाराओं में गिरफ्तार कर लिया गया है।
- सहअभियुक्त रोहित की तलाश जारी है।
पुलिस का बयान
थानाधिकारी दिलीपसिंह ने बताया:
इस तरह के प्रकरणों में पुलिस की प्राथमिकता पीड़िता की सुरक्षा और आरोपी की जल्द गिरफ्तारी होती है। मामले की विवेचना जारी है।