Posted inChuru News (चुरू समाचार)

बीहड़ में मिला दसवीं कक्षा की छात्रा का शव, हत्या की आशंका

Police investigate minor girl death case in Bidasar Churu village

बीदासर में नाबालिग का संदिग्ध हालात में शव मिला, गांव में सनसनी

बीदासर में सुबह-सुबह मिली दर्दनाक खबर

चूरू सुभाष प्रजापत जिले के बीदासर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब गांव की 15 वर्षीय नाबालिग का बीहड़ में शव मिला।
नाबालिग सुबह घर से शौच के लिए गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी।


गांव में फैली अफरा-तफरी, मौके पर जुटी भीड़

शव मिलने की सूचना मिलते ही ग्रामीण बड़ी संख्या में बीहड़ में इकट्ठा हो गए।
परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए और बेटी का शव देखकर रो पड़े।


पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर

सूचना पर सुजानगढ़ एएसपी दिनेश कुमार और बीदासर थानाधिकारी दिलीप सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

पुलिस ने प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जताई है और साक्ष्य जुटाने के लिए एफएसएल टीम को बुलाया गया है।


सुबह 6:15 बजे हुई थी घर से निकलने

परिजनों के अनुसार, नाबालिग रोज़ाना की तरह सुबह करीब 6:15 बजे शौच के लिए बीहड़ की ओर गई थी।
लेकिन समय से घर नहीं लौटी, जिसके बाद पिता उसे ढूंढ़ने निकले।

घर से लगभग एक किलोमीटर दूर उनका शव मिला।


परिवार पर टूटा दुख का पहाड़

नाबालिग सरकारी स्कूल में दसवीं कक्षा में पढ़ती थी।
पांच भाई-बहनों में वह तीसरे नंबर पर थी।

पिता खान में पत्थर तोड़ने का काम करते हैं।
बेटी की मौत की खबर से पूरे परिवार में कोहराम मच गया।


पुलिस जांच जारी, पोस्टमार्टम के बाद खुलेंगे राज

पुलिस ने शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।
रिपोर्ट दर्ज होने और पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा।