Posted inChuru News (चुरू समाचार)

छह माह की गर्भावस्था में हुई नाबालिग की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Churu police arrest suspect in minor teenage girl murder case

नाबालिग की हत्या का खुलासा: चूरु में आरोपी गिरफ्तार

चूरु जिले के बीदासर थाना क्षेत्र में 17 वर्षीय नाबालिग की हत्या का पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। हत्या आरोपी युवक द्वारा नाबालिग की गर्भावस्था का डर देखकर की गई थी।

हत्या का खुलासा डीएनए रिपोर्ट से
थानाधिकारी दिलीप सिंह शेखावत ने बताया कि 8 दिसंबर को ग्रामीण क्षेत्र में स्थित एक बंद खदान में नाबालिग का शव मिला। पुलिस ने मौके पर जाकर एफएसएल टीम को बुलाया और सभी साक्ष्य जुटाए। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि नाबालिग लगभग 6 माह की गर्भवती थी।

विशेष टीम ने की गहन जांच
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने विशेष टीम गठित की। संदिग्ध लोगों के डीएनए सैंपल लिए गए। जांच के दौरान आरोपी युवक को बुलाया गया, और डीएनए रिपोर्ट से पुष्टि हुई कि वह नाबालिग के भ्रूण का पिता था।

आरोपी ने स्वीकार की हत्या
प्राथमिक पूछताछ में आरोपी ने कहा कि उसने करीब छह माह पहले नाबालिग से शारीरिक संबंध बनाए थे। जब वह मजदूरी करने बाहर गया और लौटकर देखा कि नाबालिग गर्भवती थी, तो उसने डर के चलते हत्या करने का निर्णय लिया।

घटनाक्रम

  • 7 दिसंबर की रात, आरोपी ने नाबालिग को गांव के बाहर मिलने के लिए बुलाया।
  • वह उसे बंद पड़ी खदान में ले गया और हाथों से गला घोंटकर हत्या कर दी।
  • पुलिस ने आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी।