चूरू जिले की बीदासर कस्बे में 15 वर्षीय नाबालिग की हत्या के मामले ने सोमवार शाम को नया मोड़ ले लिया। परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद भी शव लेने से इनकार कर दिया और आरोपी की तुरंत गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए।
धरना करीब 18 घंटे से जारी है, जिससे इलाके में तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रित माहौल बना हुआ है। प्रशासन की ओर से स्थिति पर नजर रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है।
परिजन और ग्रामीणों की मुख्य मांग
परिजनों और ग्रामीणों ने साफ कहा है कि जब तक हत्या के आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जाता, वे शांत नहीं बैठेंगे। उनकी मांग है कि यदि मामले में एक से अधिक आरोपी हैं, तो मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी हर हाल में सुनिश्चित की जाए।
ग्रामीणों का आरोप है कि गंभीर अपराध के बावजूद आरोपी अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर है। उनका कहना है कि देरी से कार्रवाई होने पर लोगों में कानून व्यवस्था को लेकर अविश्वास बढ़ रहा है।
NSUI जिला अध्यक्ष भी धरने में शामिल
धरने को राजनीतिक समर्थन भी मिलने लगा है। एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष संजय कताला भी धरना स्थल पर पहुंचे और परिजनों के साथ बैठकर उनका समर्थन किया।
कताला ने कहा कि “हमारी मुख्य मांग हत्यारे की गिरफ्तारी है, जब तक कार्रवाई नहीं होती, धरना जारी रहेगा,” ऐसा स्थानीय स्तर पर उनके रुख को बताया जा रहा है। उन्होंने प्रशासन को चेताया कि मांगें माने बिना धरना खत्म कराने की कोशिश स्थिति को और बिगाड़ सकती है।
पुलिस सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासनिक प्रयास
धरना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखी गई है ताकि किसी भी अनहोनी से बचा जा सके। जाब्ता बुलाकर तैनात किया गया है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए सुजानगढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) दिनेश कुमार स्वयं बीदासर पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर उन्हें समझाने और कानूनन कार्रवाई की जानकारी देने की कोशिश की।