रतनगढ़, तहसील के एक गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब साढ़े 18 वर्षीय युवती अचानक लापता हो गई।
कैसे हुई घटना
पुलिस के अनुसार युवती मंगलवार सुबह करीब 10 बजे सहेली के घर जाने की बात कहकर निकली थी, लेकिन उसके बाद घर नहीं लौटी।
परिवार ने अपने स्तर पर आसपास तलाश की, लेकिन युवती का कोई सुराग नहीं मिला।
पुलिस की कार्रवाई
युवती के भाई ने इस संबंध में गुमशुदगी रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई।
मामले की जांच हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश मीणा को सौंपी गई है।
पुलिस ने युवती की तलाश शुरू कर दी है और विभिन्न स्थानों पर संपर्क व पूछताछ की जा रही है।