Posted inChuru News (चुरू समाचार)

पुलिस ने बरामद किए 15 मोबाइल, मालिकों को लौटाए फोन

Ratangarh police return recovered mobile phones to rightful owners

रतनगढ़ पुलिस की तकनीकी पहल: गुम मोबाइल लौटाने में मिली सफलता

रतनगढ़ (चूरू)। रतनगढ़ थाना पुलिस ने साइबर सेल और तकनीकी टीम की मदद से गुम हुए मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को सौंप दिए हैं।

थाना प्रभारी सीआई दिलीप सिंह ने बताया कि रतनगढ़ थाना क्षेत्र से अब तक 313 मोबाइल फोन की गुमशुदगी दर्ज हुई है, जिनमें से 135 मोबाइल फोन बरामद किए जा चुके हैं


सोमवार को लौटाए गए 15 मोबाइल फोन

सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में 15 मोबाइल फोन उनके असली धारकों को सुपुर्द किए गए। अलग-अलग क्षेत्रों से पहुंचे लोगों के चेहरों पर खुशी झलक रही थी जब उन्हें अपने गुम मोबाइल वापस मिले।


साइबर सेल और तकनीकी टीम का सहयोग

सीआई दिलीप सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक एसपी जय यादव के निर्देशानुसार इस अभियान में साइबर सेल और तकनीकी विशेषज्ञों के सहयोग से काम किया गया।
गुमशुदा मोबाइल की रिपोर्टों की जांच कर विशेष टीम ने मेहनत से फोन ट्रैक किए और बरामदगी की कार्रवाई पूरी की।


पुलिस की अपील

पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि मोबाइल गुम होने पर तुरंत रिपोर्ट दर्ज कराएं, ताकि तकनीकी माध्यमों से शीघ्र बरामदगी की जा सके।