अंडर 14 विजेता टीम में चुने गए मोहम्मद अजीज
चूरू, जिले के घांघू गांव के खिलाड़ी मोहम्मद अजीज ने 69वीं राज्य स्तरीय विद्यालयी प्रतियोगिता (अंडर 14) में शानदार प्रदर्शन कर विजेता टीम का हिस्सा बनकर जिले और गांव का नाम रोशन किया है।
खेल मैदान की मेहनत लाई रंग
वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक शफी मोहम्मद ने बताया कि मोहम्मद अजीज ने गांव की ग्राम पंचायत द्वारा तैयार किए गए खेल मैदान में लगातार अभ्यास कर यह मुकाम हासिल किया।
उन्होंने प्रतियोगिता में ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए चूरू को विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई।
स्वतंत्रता सेनानी के वंशज हैं मोहम्मद अजीज
मोहम्मद अजीज स्वतंत्रता सेनानी इस्माइल खान के प्रपौत्र और पूर्व पंचायत समिति सदस्य यूनुस अली के पौत्र हैं। उनके परिवार की यह उपलब्धि गांव के लिए गर्व की बात बन गई है।
अंडर 19 में भी दो खिलाड़ियों की भागीदारी
शफी मोहम्मद ने आगे बताया कि घांघू के दो और खिलाड़ियों मोहम्मद अयान और मोहम्मद शाहिद ने राज्य स्तरीय अंडर 19 टीम में चूरू का प्रतिनिधित्व किया है। यह सफलता गांव के खेल विकास को दर्शाती है।
गांव में खुशी की लहर
गांव की सरपंच विमला देवी सहित कई गणमान्य नागरिकों ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और कहा कि ये बच्चे आने वाले समय में और भी ऊंचाइयों तक पहुंचेंगे।