चूरू, जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा ने मंगलवार को जिला परिषद सभागार में आयोजित राजस्व अधिकारियों की बैठक में मानसून पूर्व तैयारियों एवं राजस्व प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कई निर्देश जारी किए।
बाढ़ व जलभराव की प्रभावी मॉनिटरिंग जरूरी
कलेक्टर सुराणा ने कहा कि मानसून से पूर्व सभी उपखंड अधिकारी अपने क्षेत्रों में जलभराव की आशंकाओं को देखते हुए प्रभावी मॉनिटरिंग करें।
- बाढ़ नियंत्रण कक्ष को सुचारू रूप से संचालित किया जाए।
- विकास विभाग व नगर निकायों को आवश्यक संसाधन जैसे पंप, मोटर, कार्मिक आदि पहले से तैयार रखने के निर्देश दिए।
राजस्व प्रकरणों पर विशेष ध्यान
सुराणा ने कहा कि सभी अधिकारी अपने क्षेत्र में राजस्व परिवादों के त्वरित निस्तारण की व्यवस्था करें।
- न्यायालयों में लंबित प्रकरणों की प्राथमिकता तय कर रिपोर्टिंग सही की जाए।
- राजस्व अर्जन लक्ष्य समय पर पूरा किया जाए।
- ई-फाइल मॉड्यूल को अपनाते हुए मशीनरी को प्रशिक्षित किया जाए।
अंत्योदय संबल पखवाड़े की तैयारी
कलेक्टर ने बताया कि 24 जून से पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा आयोजित होगा।
इसके लिए उपखंड अधिकारियों को शिविरों की विस्तृत रूपरेखा तैयार करने और कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए गए।
CM प्रकरणों और जनसुनवाई की समीक्षा
राजस्व से जुड़े कई अहम विषयों पर विस्तृत समीक्षा की गई:
- भूमि रूपांतरण, भू-आवंटन, सीमाज्ञान, ई-फाइलिंग, पीएम किसान पंजीयन
- मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) व संपर्क पोर्टल से जुड़े लंबित प्रकरणों की शीघ्र निस्तारण के निर्देश
- रात्रि चौपाल और जनसुनवाई में आमजन की शिकायतों को प्राथमिकता देने को कहा गया
अधिकारियों की उपस्थिति
इस महत्वपूर्ण बैठक में एडीएम अर्पिता सोनी ने कार्यवाही का संचालन किया। साथ ही 23 जून से प्रस्तावित प्राध्यापक भर्ती परीक्षा को लेकर परीक्षा केन्द्रों और कार्मिक व्यवस्थाओं के निर्देश भी दिए।
बैठक में शामिल अधिकारी:
- सुजानगढ़ एडीएम मंगलाराम पूनिया
- एसडीएम बिजेंद्र सिंह, ओमप्रकाश वर्मा, मीनू वर्मा, राजेंद्र कुमार, रामकुमार वर्मा, दिव्या, अमीलाल
- DLR पवन तंवर, तहसीलदार अशोक गोरा, साक्षी पुरी, शुभम शर्मा, रतनलाल सहित अन्य अधिकारी
“जनहित सर्वोपरि है, हर विभाग को मानसून व राजस्व व्यवस्था के लिए तत्पर रहना होगा,” — अभिषेक सुराणा, जिला कलेक्टर, चूरू