Posted inChuru News (चुरू समाचार)

सुजानगढ़: मोटर गैरेज में भयंकर आग, दो गाड़ियां खाक

Fire brigade controls massive fire at motor garage on Salasar Road Sujangarh

सुजानगढ़। सालासर रोड स्थित एक मोटर गैरेज में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी भीषण थी कि गैरेज में रखी दो गाड़ियां और तमाम मोटर पार्ट्स जलकर खाक हो गए।

शॉर्ट सर्किट बनी आग की वजह

गैरेज मालिक और स्थानीय लोगों के अनुसार, आग की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है। अचानक उठी आग की लपटों ने कुछ ही मिनटों में विकराल रूप धारण कर लिया।

दमकल व प्रशासन ने मौके पर किया नियंत्रण

सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। साथ ही कोतवाली पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और वहां जमा भीड़ को नियंत्रित किया गया।

स्थानीय प्रतिक्रिया व नुकसान का आंकलन

आग से गैरेज में रखा लगभग सारा सामान जल गया। स्थानीय लोगों ने प्रशासन की त्वरित कार्रवाई की सराहना की है। एक गवाह ने कहा, “अगर दमकल समय पर नहीं आती, तो आसपास के कई दुकानों को भी खतरा हो सकता था।”