लापरवाही पर होगी कार्रवाई, एक अधिकारी निलंबित
चूरू। जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा ने खरीफ 2025–26 की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) खरीदी प्रक्रिया को पारदर्शी और सटीक बनाने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए हैं।
कलेक्टर ने कहा कि जिले में मूंग और मूंगफली की एमएसपी खरीदी के लिए जारी टोकन और गिरदावरी का पुनः भौतिक सत्यापन किया जाए। इसके लिए ग्राम पंचायतवार संयुक्त टीमें गठित की जाएंगी, जिनमें सहकारिता, राजस्व और कृषि विभाग के अधिकारी शामिल होंगे।
4 नवंबर तक पूरी होगी प्रक्रिया
कलेक्टर ने सभी उपखंड अधिकारियों को निर्देश दिए कि सत्यापन कार्य 4 नवंबर 2025 तक अनिवार्य रूप से पूर्ण किया जाए।
सत्यापन के दौरान बिजली कनेक्शन और बिल की वास्तविक स्थिति, बंटाईदार/काश्तकार की पहचान, भूमि स्वामित्व का जन आधार कार्ड से सत्यापन, फसल क्षेत्रफल, किस्म और उत्पादन अनुमान का मौके पर निरीक्षण किया जाएगा।
लापरवाही पर होगी कार्रवाई
जिला कलेक्टर सुराणा ने चेतावनी दी कि किसी भी कार्मिक या अधिकारी की लापरवाही, मिलीभगत या झूठी रिपोर्ट मिलने पर तत्काल अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
एक अधिकारी निलंबित
कलेक्टर ने जानकारी दी कि सुजानगढ़ तहसील के कानूता वृत भू-अभिलेख निरीक्षक के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही विचाराधीन होने पर उन्हें राजस्थान असैनिक सेवाएं नियमावली–1958 के तहत निलंबित कर दिया गया है।