Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu: कृषक साथी योजना से चूरू के किसानों को मिली आर्थिक राहत

Churu Collector Abhishek Surana distributes Krishak Sathi Yojana cheques

कलेक्टर ने किसानों को दी सहायता राशि के चेक

चूरू, जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने शुक्रवार को आत्मा परियोजना कार्यालय में मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना के अंतर्गत पात्र किसानों और उनके परिजनों को सहायता राशि के चेक प्रदान किए।


कृषि कार्य के दौरान मृत्यु या अंगभंग पर मिली सहायता

कृषि उपज मंडी सचिव डॉ. पंकज कुमार शर्मा ने बताया कि योजना के तहत उन किसानों या उनके परिजनों को सहायता दी जाती है
जिनकी कृषि कार्य के दौरान मृत्यु या गंभीर चोट (अंगभंग) हो जाती है।

उन्होंने बताया कि इस अवसर पर 10 दावाकर्ताओं को कुल ₹10,95,000 की सहायता राशि प्रदान की गई।


इन किसानों को मिली सहायता राशि

  • मनीषा, रूपसिंह, छेलु सिंह, रघुवीर और शिशपाल — ₹2 लाख-₹2 लाख
  • दिलीप कुमार, अजय कुमार और अमर सिंह सरावग — ₹25,000-₹25,000
  • किशनलाल — ₹15,000
  • प्रमेश्वर लाल — ₹5,000

इस तरह योजना के तहत कुल 10 किसानों के परिवारों को आर्थिक मदद प्रदान की गई।


जिला कलक्टर ने दी किसानों को शुभकामनाएं

जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के कल्याण के लिए
कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है।
उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि वे सरकारी योजनाओं की जानकारी लेकर अधिकतम लाभ उठाएं और सुरक्षित खेती पद्धतियों को अपनाएं।