रतनगढ़ (चूरू)। जिले के पाबूसर गांव में मंगलवार रात दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। 23 वर्षीय युवक की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
पुरानी रंजिश बनी वजह
पुलिस के अनुसार, मृतक पूनमचंद मेघवाल घर के पास पानी की टंकी के नजदीक था। तभी गांव के ही जीवणराम ने पुरानी रंजिश के चलते उस पर लाठी से हमला कर दिया। गंभीर चोट लगने से पूनमचंद की मौके पर ही मौत हो गई।
परिवार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज
मृतक के रिश्ते में दादा पैपाराम मेघवाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। शिकायत में आरोप लगाया कि जीवणराम ने जानबूझकर लाठी से हमला कर हत्या की है। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पोस्टमार्टम और अंतिम संस्कार
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने मृतक को मृत घोषित किया। गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।