Posted inChuru News (चुरू समाचार)

22 साल से फरार हत्या का आरोपी जयसिंह गिरफ्तार

Rajgarh police and AGTF arrest fugitive murder accused Jaisingh Swami

चूरू/सादुलपुर। 22 साल से फरार चल रहे हत्या के आरोपी जयसिंह स्वामी को पुलिस ने पकड़ लिया है। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) और राजगढ़ पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में यह गिरफ्तारी संभव हो सकी।

हत्या का मामला 2003 से लंबित

जयसिंह के खिलाफ राजगढ़ थाना क्षेत्र में तीन गंभीर आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं, जिनमें से एक चार लोगों की हत्या का मामला भी है।
2003 में दो पक्षों के बीच हुए झगड़े में हिंसक झड़प हुई थी, जिसमें चार व्यक्तियों की जान चली गई थी। तभी से जयसिंह फरार था।

लगातार बदलता रहा पहचान

पुलिस से बचने के लिए जयसिंह ने कई बार अपनी पहचान बदली और ठिकाने बदलेचूरू पुलिस अधीक्षक द्वारा उसकी गिरफ्तारी पर ₹10,000 का इनाम घोषित किया गया था।

तकनीकी निगरानी से सफलता

AGTF टीम पिछले एक साल से लगातार उसकी खोज में लगी थी। हाल ही में एक गोपनीय सूचना मिलने पर टीम ने तकनीकी निगरानी और खुफिया इनपुट के आधार पर उसे ट्रैक किया।
इसके बाद सटीक योजना बनाकर गिरफ्तारी की गई।