चूरू, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार राज्य सरकार द्वारा मांसपेशीय दुर्विकास योजना–2024 के अंतर्गत मस्क्यूलर डिस्ट्रॉफी से पीड़ित विशेष योग्यजनों को नि:शुल्क व्हीलचेयर उपलब्ध कराई जा रही है। इसका उद्देश्य दिव्यांगजनों को चलने की क्षमता प्रदान कर आत्मनिर्भर बनाना है।
15 जनवरी 2026 तक कर सकते हैं आवेदन
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग (SJED) के डीडी नगेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि इस योजना के तहत ऑफलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है। इच्छुक एवं पात्र विशेष योग्यजन निर्धारित समय सीमा में आवेदन कर सकते हैं।
कहां करें ऑफलाइन आवेदन?
पात्र आवेदक अपना आवेदन
जिला कार्यालय, उपनिदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, चूरू
में ऑफलाइन जमा कर सकते हैं।
कौन होंगे योजना के लिए पात्र?
योजना के अंतर्गत वे विशेष योग्यजन पात्र माने जाएंगे, जिनके पास
- किसी भी प्रकार की मस्क्यूलर डिस्ट्रॉफी से ग्रसित होने का प्रमाण
- पीला या नीला दिव्यांग प्रमाण पत्र
- पीला: 40% से 79% दिव्यांगता
- नीला: 80% या उससे अधिक दिव्यांगता
- राजस्थान का मूल निवासी प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
पूरी प्रक्रिया ऑफलाइन
डीडी राठौड़ ने स्पष्ट किया कि मस्क्यूलर डिस्ट्रॉफी योजना–2024 की संपूर्ण आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन है। किसी भी प्रकार का ऑनलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
अधिक जानकारी कहां मिलेगी?
योजना से संबंधित दिशा-निर्देश, पात्रता और फॉर्म की जानकारी विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध है
www.dsap.rajasthan.gov.in