रतनगढ़ में माहेश्वरी महिला मंडल ने धूमधाम से मनाया नंद महोत्सव
रतनगढ़। माहेश्वरी महिला मंडल के तत्वावधान में रविवार देर शाम माहेश्वरी भवन सभागार में नंद महोत्सव धूमधाम से मनाया गया।
लड्डू गोपाल की प्रतिमाओं के साथ महिलाएं पहुंचीं
कार्यक्रम में महिलाओं ने अपने-अपने घरों से लड्डू गोपाल की प्रतिमा लेकर पहुंचकर भक्ति भाव से सजाई। इस दौरान भजन-कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां हुईं।
कार्यक्रम का शुभारंभ और समापन
महोत्सव का शुभारंभ गणेश वंदना के साथ हुआ जबकि समापन भगवान कृष्ण की आरती और केक काटकर बधाइयां बांटने के साथ किया गया। कार्यक्रम के दौरान कृष्ण जन्मोत्सव भी मनाया गया।
विशेष उपहार व सम्मान
जो महिलाएं लड्डू गोपाल की प्रतिमा लेकर पहुंचीं, उन्हें उपहार प्रदान किए गए। माहौल श्रद्धा और उमंग से भरा रहा।
उपस्थित महिलाएं और पदाधिकारी
इस अवसर पर माहेश्वरी महिला मंडल की अध्यक्ष मंजूदेवी लढ़ा, उपमंत्री मंजूदेवी पेड़ीवाल, मंत्री जयश्री जाजू, संरक्षिका कृष्णा जाजू, कोषाध्यक्ष सुनीता झंवर, श्रीकांता जाजू, हर्षिता, भावना जाजू, सरिता चांडक, उपाध्यक्ष दिव्यज्योति लढ़ा, रूपाली लढ़ा, चंदा सोनी, शारदा झंवर, कमला चांडक, वेदिका चांडक, कृष्णा, नंदिनी लढ़ा, सरिता कम्मा, ललिता रामगढ़िया, विमला पीपलवा, सुमित्रा महर्षि, विमला महर्षि, गीता पारीक, लता लाटा, मीना सोनी, परी पारीक, नेहा, लक्षिता महर्षि, नीलम गौड़, किरण कंवर, संतोष सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही।
मंच संचालन
कार्यक्रम का संचालन पूर्णिमा लढ़ा ने किया।