Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu News: ओम बन्ना धाम में नानी बाई का मायरा कथा शुरू

Kalash yatra begins at Om Banna Dham during Nani Bai Mayra Katha

कलश यात्रा के साथ कथा की शुरुआत

रतनगढ़, तहसील के पायली गांव स्थित ओम बन्ना धाम में 13वें वार्षिकोत्सव के अवसर पर सात दिवसीय नानी बाई का मायरा कथा शनिवार को भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू हुई।

कलश यात्रा की शुरुआत गांव के ठाकुरजी मंदिर से हुई, जो मुख्य मार्गों से होकर कथा स्थल, ओम बन्ना धाम पांडाल पहुंची। महिलाओं और पुरुष श्रद्धालुओं ने पारंपरिक वेशभूषा में उत्साहपूर्वक भाग लिया।


कथा वाचन कर रहे हैं रणवीर भाई शेखावाटी वाले

कथा प्रतिदिन दोपहर 12:15 बजे से शाम 4:30 बजे तक चलेगी, जिसका वाचन प्रसिद्ध कथावाचक रणवीर भाई शेखावाटी वाले कर रहे हैं।
पंडित दिनकर महाराज के सानिध्य में कथा का शुभारंभ हुआ।

पहले दिन रणवीर भाई ने बताया—

“नानी बाई का मायरा भक्त और भगवान के प्रेम व समर्पण की अनोखी कथा है।”


मुख्य यजमान ने की पूजा-अर्चना

कार्यक्रम के मुख्य यजमान जसवंतसिंह राठौड़ दंपत्ति ने व्यासपीठ की पूजा-अर्चना कर आयोजन की शुरुआत की।

धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे, जिनमें—
पुजारी भंवरलाल शर्मा, किशोरसिंह, स्वरूपसिंह, मुन्नीलाल शर्मा, मांगूसिंह, पूर्णसिंह, राजेंद्रसिंह, सवाईसिंह, सरपंच राजेंद्रसिंह, उदयसिंह, नरपतसिंह मोलीसर, मगनसिंह आदि शामिल थे।


28 नवंबर को होगा समापन

कथा का समापन 28 नवंबर की शाम को महाआरती के साथ किया जाएगा।
श्रद्धालुओं में कार्यक्रम को लेकर उत्साह का माहौल बना हुआ है।