Posted inChuru News (चुरू समाचार)

शेखावाटी का चूरू चमका, राजस्थान बना देश का दूसरा सबसे सफल राज्य

Churu district ranks fourth in Rajasthan during National Nutrition Month 2024

चूरू ने बढ़ाया शेखावाटी का मान, राष्ट्रीय पोषण माह में रहा चौथे स्थान पर

चूरू, राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा (National Nutrition Month) में शेखावाटी अंचल का चूरू जिला प्रदेश के शीर्ष प्रदर्शनकारी जिलों में शामिल हुआ है। 17 सितम्बर से 16 अक्टूबर तक चले इस अभियान में चूरू ने राज्य स्तर पर चौथा स्थान हासिल किया है।


राजस्थान में टॉप-5 जिले

राज्य सरकार द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार —
जोधपुर – 134.98% उपलब्धि दर (प्रथम स्थान)
कोटा – 125% (द्वितीय स्थान)
बीकानेर – (तृतीय स्थान)
चूरू – (चौथा स्थान)
हनुमानगढ़ – (पाँचवां स्थान)


राज्य की समग्र उपलब्धि दर रही 114.12 प्रतिशत

आंगनबाड़ी केंद्रवार रिपोर्ट के मुताबिक, राजस्थान ने इस माह के दौरान 81,01,730 लक्ष्य के मुकाबले 88,93,346 उपलब्धियां दर्ज कीं। इससे राज्य की उपलब्धि दर 114.12 प्रतिशत रही।

इस शानदार प्रदर्शन में 41 जिलों और 62,321 आंगनबाड़ी केंद्रों का योगदान रहा, जिसने पोषण माह को एक जनआंदोलन का रूप दिया।


राष्ट्रीय स्तर पर भी राजस्थान का उत्कृष्ट प्रदर्शन

राष्ट्रीय स्तर पर गुजरात 115.74% उपलब्धि दर के साथ प्रथम स्थान पर रहा, जबकि राजस्थान 114.12% के साथ दूसरे स्थान पर और छत्तीसगढ़ 108.30% के साथ तीसरे स्थान पर रहा।


डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने दी बधाई

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने इस उपलब्धि पर महिला एवं बाल विकास विभाग तथा निदेशालय समेकित बाल विकास सेवाएं की टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह परिणाम जमीनी स्तर पर सक्रिय आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और प्रशासनिक समन्वय का प्रमाण है।