रतनगढ़ (चूरू)। खेल प्रतिभाओं को मंच देने के उद्देश्य से नौसरिया गांव में नौसरिया प्रीमियर लीग का शुभारंभ हुआ।
उद्घाटन मैच में सांवरिया सेठ टीम ने राफेल फाइटर को 6 रनों से हराकर जीत दर्ज की।
कार्यक्रम का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के नेता पवन सिंह राठौड़, कल्याण सिंह शेखावत एवं सरपंच प्रतिनिधि देवेंद्र सिंह राठौड़ ने किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता दुर्गाराम राजपुरोहित ने की।
मुख्य उद्घाटनकर्ता पवन सिंह राठौड़ ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि क्रिकेट युवाओं की पहली पसंद बन चुका है, जो टीम भावना और अनुशासन का प्रतीक है।
वहीं कल्याण सिंह शेखावत ने खिलाड़ियों को हार-जीत से सीखने और खेल भावना बनाए रखने का संदेश दिया।
पहले मैच का रोमांच
टॉस जीतकर सांवरिया सेठ टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 88 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी राफेल फाइटर टीम 82 रन पर सिमट गई, जिससे सांवरिया सेठ ने मैच अपने नाम किया।
गांव में खेल का उत्साह
इस अवसर पर बीरबल सिंह पूनिया, भगवाना राम नाई, मुखराम, खेमराज, किशन खियालिया, भीवाराम भामू, भीवाराम हुड्डा, श्रवण कुमार राजपुरोहित, लालचंद राजपुरोहित और ताराचंद शर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं खेल प्रेमी मौजूद रहे।
मंच संचालन विक्रम सिंह नौसरिया ने किया।
