आवेदन की अंतिम तिथि 29 जुलाई, पात्र विद्यार्थियों के लिए सुनहरा अवसर
चूरू |पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, सरदारशहर, चूरू ने कक्षा 6 में सत्र 2026-27 के लिए ऑनलाइन प्रवेश आवेदन आमंत्रित किए हैं। विद्यालय के प्राचार्य हरीश कुमार मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि आवेदन की अंतिम तिथि 29 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है।
कौन कर सकते हैं आवेदन?
- चूरू जिले के सभी सरकारी, निजी एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों के विद्यार्थी
- वे छात्र-छात्राएं जो वर्तमान में कक्षा 5 में अध्ययनरत हैं
- जन्म तिथि 01 मई 2014 से 31 जुलाई 2016 के बीच होनी चाहिए (दोनों तिथियां सम्मिलित)
आरक्षण और चयन प्रक्रिया
प्रवेश प्रक्रिया में केंद्र सरकार के नियमानुसार आरक्षण लागू रहेगा। प्रवेश लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा, जिसमें छात्रों की बौद्धिक क्षमता का परीक्षण किया जाएगा।
आवेदन कैसे करें?
इच्छुक अभ्यर्थी नवोदय विद्यालय समिति की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं:
https://www.navodaya.gov.in
सहायता के लिए संपर्क करें
किसी भी प्रकार की जानकारी या सहायता के लिए इन मोबाइल नम्बरों पर संपर्क किया जा सकता है:
9784075751, 9414743594, 7357900409