Posted inChuru News (चुरू समाचार)

राष्ट्रीय एकता यात्रा शुरू, नायक समाज का संगठित संदेश

Nayak Samaj national unity yatra launched under Bhawarlal Nayak leadership

रतनगढ़, अखिल भारतीय नायक विकास महापरिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष भंवरलाल नायक के नेतृत्व में नायक समाज की राष्ट्रीय एकता यात्रा का शुभारंभ किया गया। यह यात्रा नववर्ष 2026 के पावन अवसर पर समाज में एकता, संगठन और खेल भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की गई।

इस एकता यात्रा की पहल करने वाले युवाओं में जयप्रकाश नायक, भूराराराम नायक, जयनारायण चौहान और कैलाश नायक प्रमुख रूप से शामिल रहे, जिनके प्रयासों की समाज में सराहना की जा रही है।


जोधपुर में खेल प्रतियोगिताओं से एकता का संदेश

राष्ट्रीय एकता यात्रा के संयोजक जयप्रकाश नायक के संयोजन में जोधपुर में नायक समाज की खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया गया।
इन प्रतियोगिताओं में जोधपुर जिले के नायक समाज के खिलाड़ी और युवा एक सूत्र में बंधते नजर आए

1 जनवरी को खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन
दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।


दीप प्रज्वलन और श्रद्धांजलि कार्यक्रम

दीप प्रज्वलन कार्यक्रम
राष्ट्रीय अध्यक्ष भंवरलाल नायक लोहरा
एवं
पाबूपुरा पंचायत विकास समिति के अध्यक्ष भंवरलाल हटवाल

के संयुक्त नेतृत्व में संपन्न हुआ।
इस दौरान जोधपुर के दिवंगत खिलाड़ियों को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।

कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठजन, बड़ी संख्या में महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित रहे।


क्रिकेट और फुटबॉल मुकाबलों का आयोजन

  • क्रिकेट मैच का शुभारंभ राष्ट्रीय अध्यक्ष भंवरलाल नायक ने टॉस उछालकर किया।
  • क्रिकेट प्रतियोगिता में गोयल टीम विजेता रही।
  • नववर्ष के पहले दिन खेला गया फुटबॉल मैच मलगट और सिसोदिया टीमों के बीच हुआ, जिसमें मलगट टीम ने जीत दर्ज की।

खेल प्रतियोगिता के संचालन में
आई दान नायक और भंवरलाल हटवाल की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।


युवाओं की सक्रिय भागीदारी

इस आयोजन को सफल बनाने में
नोज कुमार घोरण, नंदकिशोर बरड़, विवेक हटवाल, विनय कुमार बोयत, विजय लोहरा, प्रहलाद सिसोदिया, गोरधन घोरण, दिनेश मलगट, बादल घोरण, निर्मल चौहान
सहित कई युवाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


10 जनवरी तक चलेंगी प्रतियोगिताएं

आयोजक आई दान नायक ने जानकारी दी कि
खेल प्रतियोगिताएं 10 जनवरी 2026 तक जारी रहेंगी,
जिससे समाज में खेल, अनुशासन और आपसी भाईचारे को मजबूती मिलेगी।