एनसीसी दिवस पर चूरू में कैडेट्स व अधिकारियों ने किया रक्तदान
चूरू, एनसीसी दिवस के उपलक्ष में 02 राज बटालियन एनसीसी, चूरू और राजकीय लोहिया महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में एक मेगा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। यह आयोजन कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल प्रदीप दहिया के नेतृत्व में एनसीसी मुख्यालय में हुआ।
100 यूनिट रक्त संग्रह, 136 कैडेट्स का पंजीकरण
शिविर में कुल 136 कैडेट्स तथा 11 एनसीसी अधिकारी एवं स्टाफ ने पंजीकरण कराया।
इस दौरान लगभग 100 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ, जिसे एनसीसी की सामाजिक सेवा और मानवता के प्रति प्रतिबद्धता का उदाहरण बताया गया।
अधिकारियों और स्टाफ की सक्रिय भागीदारी
रक्तदान शिविर में निम्न अधिकारियों और स्टाफ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई एवं रक्तदान किया:
- कैप्टन डॉ. हेमंत मंगल (कैंप प्रभारी)
- एनसीसी अधिकारी डॉ. सत्येंद्र शर्मा
- लेफ्टिनेंट अरुण कुमार
- कैप्टन नवीन कुमार
- लेफ्टिनेंट बी.एल. मेहरा
- फर्स्ट ऑफिसर दीपक कुमार
- केयरटेकर कृष्ण धेरड
साथ ही पीआई स्टाफ—सूबेदार मेजर प्रेम तमांग, सूबेदार रमेश लांबा, सूबेदार अमित, सूबेदार रामाधार सिंह, हवलदार ओमप्रकाश, हवलदार संदीप, हवलदार कैलाश, बीरपाल और जयपाल सिंह—ने भी सक्रिय योगदान दिया।
“रक्तदान मानवता की सबसे बड़ी सेवा”
कैडेट्स को संबोधित करते हुए कैप्टन डॉ. हेमंत मंगल ने कहा:
“रक्तदान जीवन बचाने का सबसे सरल और सर्वोच्च प्रयास है। हर कैडेट को समाज सेवा की इस भावना को जीवन में अपनाना चाहिए।”
पूर्व कैडेट्स ने भी किया रक्तदान
इस कैंप की विशेषता यह रही कि कई पूर्व एनसीसी कैडेट्स—पंकज, सरजीत, विक्रांत, योगेश, आशीष नेहरा और सचिन—अन्य शहरों से विशेष रूप से आकर रक्तदान करने पहुंचे।
उनकी सहभागिता ने युवाओं के बीच एनसीसी की प्रशिक्षण भावना और सामाजिक जिम्मेदारी को और मजबूत किया।
धन्यवाद ज्ञापन
कार्यक्रम के समापन पर एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल राजेश कुमार एवं कैप्टन डॉ. सत्येंद्र शर्मा ने सभी कैडेट्स, अधिकारियों और सहयोगी टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया।