Posted inChuru News (चुरू समाचार)

छात्रा नेहा शर्मा मॉक विधानसभा में भाग लेकर लौटी, सम्मान

Neha Sharma honored at bus stand after mock assembly participation

नेहा शर्मा ने मॉक विधानसभा में महिलाओं के हितों पर रखा भाषण

मॉक विधानसभा में भाग लेने पर सम्मान

रतनगढ़। राजकीय स्कूल की छात्रा नेहा शर्मा ने जयपुर से लौटकर मंगलवार को सीबीईओ कार्यालय के तत्वावधान में बस स्टैंड पर श्रीतालवाले बालाजी मंदिर के सामने सम्मान प्राप्त किया।

नारी सशक्तिकरण में योगदान

नेहा शर्मा ने मॉक विधानसभा में महिलाओं के हितार्थ भाषण दिया और नारी सशक्तिकरण के महत्व को उजागर किया। उनके प्रयासों की सराहना विभिन्न शिक्षक संघों और संगठनों ने की।

अभिनंदन समारोह

सीबीईओ संदीप व्यास ने नेहा शर्मा को साफा और दुपट्टा पहनाकर, पुष्प गुच्छ भेंट कर व मिठाई खिलाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य विक्रमसिंह चौहान, भानुप्रकाश शर्मा, पूनमचंद महर्षि, भोलेश शर्मा, राकेश गहलोत, हिमांशु नाथोलिया, संतोष, सुरजाराम, सुरेंद्रसिंह, शुभकरण नैण, महेंद्र शर्मा सहित अनेक शिक्षक और अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के युवा जिलाध्यक्ष संजय मुरारका उपस्थित थे।

समारोह में विशेष उपस्थितगण

इस मौके पर हरिप्रसाद इंदौरिया, विक्रमसिंह, लीलाधर शर्मा, एसीबीईओ उमेश जाखड़, कन्हैयालाल शर्मा, रविप्रकाश शर्मा, शुभकरण शर्मा और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

नेहा शर्मा के इस सम्मान ने अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा पैदा की और नारी सशक्तिकरण के संदेश को और व्यापक बनाया।