एसआईआर-2026 के तहत युवाओं, महिलाओं व दिव्यांगों पर विशेष फोकस
चूरू, भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, राजस्थान के निर्देशानुसार प्रदेशभर में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR)-2026 के अंतर्गत नव मतदाता पंजीकरण के लिए 22 दिसंबर 2025 से कलस्टर कैंपों का आयोजन किया जाएगा।
यह अभियान दावे व आपत्तियों की निर्धारित अवधि (16 दिसंबर 2025 से 15 जनवरी 2026) के दौरान चलाया जाएगा।
विभिन्न वर्गों के लिए तय की गई विशेष तिथियां
स्वीप नोडल अधिकारी एवं सीईओ श्वेता कोचर ने बताया कि—
- 22 व 23 दिसंबर 2025:
युवा मतदाताओं के लिए सभी राजकीय/निजी विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कैंप। - 29 दिसंबर 2025:
दिव्यांग मतदाताओं के लिए स्कूल-कॉलेज ईएलसी, विशेष एवं आवासीय विद्यालयों, सीएसओ, एनजीओ व पंचायतीराज संस्थाओं में कैंप। - 06 जनवरी 2026:
ट्रांसजेंडर मतदाताओं के लिए डेरे, हवेलियों व निवास स्थलों पर डोर-टू-डोर सर्वे।
साथ ही विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह (PVTG) मतदाताओं के लिए ईआरओ द्वारा चिन्हित स्थानों पर कैंप। - 10 जनवरी 2026:
महिलाओं एवं नवविवाहित महिलाओं के लिए सभी मतदान केंद्रों पर कलस्टर कैंप।
फॉर्म-06 से होगा नामांकन
उन्होंने बताया कि सभी संबंधित अधिकारियों को समुचित निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
इन कलस्टर कैंपों में 01 जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी पात्र व्यक्तियों से फॉर्म-06 एवं घोषणा पत्र भरवाकर मतदाता सूची में नाम जोड़ा जाएगा।
आमजन से अपील
निर्वाचन विभाग ने चूरू जिले के सभी पात्र नागरिकों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथियों पर अपने नजदीकी कलस्टर कैंप में पहुंचकर मतदाता पंजीकरण अवश्य कराएं, ताकि कोई भी योग्य नागरिक मतदान अधिकार से वंचित न रहे।