Posted inChuru News (चुरू समाचार)

नववर्ष पर सालासर बालाजी में भक्तों का सैलाब, हर घंटे 13 हजार दर्शन

Devotees crowd Salasar Balaji temple on New Year

दो लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना, विशेष व्यवस्थाएं लागू

सालासर (चूरु) विश्व प्रसिद्ध सिद्धपीठ सालासर बालाजी धाम में नववर्ष की शुरुआत भक्ति और उत्साह के साथ हुई।
सुबह से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की आवाजाही शुरू हो गई, जो देर रात तक और बढ़ने की संभावना है।

रात 1 बजे खोले गए मंदिर के पट

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की है।
भक्तों को निर्बाध दर्शन मिल सकें, इसके लिए मंदिर के पट रात 1 बजे ही खोल दिए गए

भव्य सजावट बनी आकर्षण का केंद्र

हनुमान सेवा समिति के अध्यक्ष सत्यप्रकाश पुजारी ने बताया कि

  • नववर्ष को ध्यान में रखते हुए मंदिर को आकर्षक लाइटिंग और फूलों से सजाया गया
  • संगरूर के कारीगरों ने भव्य लाइटिंग की
  • अजमेर से आए कारीगरों ने ताजे फूलों से परिसर सजाया

इससे पूरा वातावरण भक्ति और सौंदर्य से जगमगा उठा

हर घंटे 13 हजार श्रद्धालु कर रहे दर्शन

समिति के अनुसार, इस वर्ष दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं के सालासर आने की संभावना है।
भीड़ को सुव्यवस्थित करने के लिए सात अलग-अलग दर्शन लाइनें बनाई गई हैं।

इन व्यवस्थाओं से प्रति घंटे करीब 13 हजार श्रद्धालु बालाजी के दर्शन कर पा रहे हैं।

सुरक्षा और सुविधाओं के पुख्ता इंतजाम

श्रद्धालुओं की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए

  • पेयजल और चाय की व्यवस्था
  • बुजुर्गों, दिव्यांगों और बच्चों के लिए विशेष ध्यान
  • पुलिस व स्वयंसेवकों की तैनाती

की गई है, ताकि भीड़ के बीच सुरक्षा और शांति बनी रहे