रतनगढ़ (चूरू)। रतनगढ़ में देर रात एक बार फिर मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई। जिला अस्पताल परिसर स्थित पालना गृह में अज्ञात लोगों ने एक नवजात बच्ची को छोड़ दिया और फरार हो गए।
घंटी बजी तो सक्रिय हुआ अस्पताल प्रशासन
घटना देर रात की बताई जा रही है। एक वाहन पर सवार दो लोग नवजात को पालना गृह में छोड़कर चले गए। जैसे ही पालना गृह की घंटी बजी, जिला अस्पताल प्रशासन तुरंत सक्रिय हो गया। स्टाफ ने नवजात को अपने कब्जे में लेकर इलाज शुरू किया।
डॉक्टरों की निगरानी में है बच्ची
जिला अस्पताल के डॉक्टर डॉ पंकज शर्मा ने बताया कि बच्ची पूरी तरह स्वस्थ है। उसका वजन दो किलो से अधिक है और वह सामान्य स्थिति में है। फिलहाल नवजात को डॉक्टरों की टीम की निगरानी में रखा गया है।
पुलिस जांच में जुटी
सूचना पर रतनगढ़ पुलिस भी अस्पताल पहुंची और पूरे मामले की जानकारी ली।