रतनगढ़,सुभाष प्रजापत रतनगढ़ में मंगलवार को नेशनल हाईवे 11 पर लूंच फांटा के पास एक बाइक को बचाने की कोशिश में पांच कारें आपस में टकरा गईं।
कैसे हुई घटना
पुलिस के अनुसार, सबसे पहले दो कारें आपस में टकराईं। उनके पीछे आ रही तीन अन्य कारें भी अनियंत्रित होकर एक-दूसरे से जा टकराईं। इस हादसे में सभी कारों को काफी नुकसान हुआ।
घायल और इलाज
इस दुर्घटना में चूरू निवासी 37 वर्षीय आसिफ और रतननगर निवासी 40 वर्षीय जाहिद मामूली रूप से घायल हुए। दोनों को तुरंत रतनगढ़ सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।
पुलिस ने किया निरीक्षण
शाम 5 बजे मौके पर पहुँची पुलिस ने कहा कि दुर्घटना की जांच जारी है। हादसे के संबंध में खबर लिखे जाने तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया था।