Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu News- अस्पतालों और अन्नपूर्णा रसोई में लिया जा रहा निरीक्षण

Niramaya Rajasthan campaign for food safety in Churu till June 7

चूरू, जिले में निरामया राजस्थान अभियान के तहत विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस (07 जून) तक खाद्य सुरक्षा का विशेष अभियान चलाया जाएगा।

अभियान की जानकारी
सीएमएचओ डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि जून माह की थीम खाद्य सुरक्षा तय की गई है। इस अभियान में अन्नपूर्णा रसोई निरीक्षण, अस्पतालों की कैंटीन, स्ट्रीट वेडर, मॉल्स, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड के आस-पास खाद्य पदार्थ विक्रेताओं का निरीक्षण होगा।

07 जून को खाद्य सुरक्षा लाइसेंस रजिस्ट्रेशन शिविर लगाया जाएगा। साथ ही जनजागरूकता के लिए पौष्टिक व संतुलित आहार की जानकारी दी जाएगी।

रतनगढ़ में कार्रवाई
खाद्य सुरक्षा निरीक्षक मदन बाजिया ने बताया कि रतनगढ़ के राजकीय चिकित्सालय कैंटीन में मैसर्स निकेत इंटरप्राइजेज का निरीक्षण कर दो नमूने लिए गए।
वहीं छह लीटर कोल्ड ड्रिंक को नष्ट करवाया गया।

अन्नपूर्णा रसोई से पांच खाद्य नमूने लिए गए। सभी नमूने जांच के लिए जयपुर प्रयोगशाला भेजे गए हैं। निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए।

जनहित में संदेश
सीएमएचओ डॉ. मनोज शर्मा ने कहा:

“यह अभियान आमजन को पौष्टिक व सुरक्षित आहार के प्रति जागरूक करने और खाद्य मानकों का पालन सुनिश्चित करने के लिए अहम है।”