Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu News: सरदारशहर में सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव गिरा

Rajkaran Choudhary survives no-confidence motion in Sardarshahar

सरदारशहर (चूरू)। नगरपरिषद सभापति राजकरण चौधरी के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव सोमवार को संख्या बल के अभाव में स्वत: ही गिर गया।
अब चौधरी अपने पूरा कार्यकाल सभापति पद पर बने रहेंगे।

44 असंतुष्ट पार्षद नदारद

कांग्रेस और भाजपा के संयुक्त 44 पार्षदों ने चौधरी के खिलाफ जिला कलेक्टर को अविश्वास प्रस्ताव सौंपा था।
लेकिन सोमवार को जब परिषद कार्यालय में बैठक बुलाई गई, तो कोरम पूरा नहीं होने के कारण मतदान नहीं हो सका।
एक भी असंतुष्ट पार्षद बैठक में नहीं पहुंचा, जिससे प्रस्ताव निरस्त हो गया।

भाजपा ने मनाया विजय उत्सव

प्रस्ताव गिरने के बाद गांधी चौक पर भाजपा की ओर से सभा आयोजित की गई।
इसमें वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़, विधायक हरलाल सहारण और सभापति राजकरण चौधरी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित कर बधाई दी।
इस दौरान पटाखे चलाकर जीत का जश्न मनाया गया।

अंदरूनी बिखराव और बाड़ाबंदी की चर्चा

सूत्रों के अनुसार, असंतुष्ट पार्षदों की कथित बाड़ाबंदी में हार्स ट्रेडिंग की आशंका जताई गई।
दो पार्षद मेडिकल बहाने से बाहर निकल गए और भूमिगत हो गए।
कई पार्षदों की फेसबुक पोस्ट में आरोपों के संकेत दिए गए हैं।

फेसबुक पर उड़ा प्रशासन पर तंज

  • CA राहुल मीमाणी ने नोटों की बरसात करते व्यक्ति का मेमे साझा किया।
  • एक यूज़र ने लिखा— “27 जून को सिर्फ एक निर्वाचन अधिकारी लगाकर प्रशासन ने सभापति को बचाया।”
  • एक अन्य टिप्पणी: “भाजपा के वरिष्ठ नेता ने ही पार्षदों को पहले भड़काया, अब वापस समर्थन भी दिलाया।”

पिछली तारीख भी स्थगित हुई थी

27 जून को भी बैठक तय हुई थी, लेकिन निर्वाचन अधिकारी के बीमार पड़ने से उसे 14 जुलाई तक स्थगित कर दिया गया था।
अब अविश्वास प्रस्ताव पूरी तरह से समाप्त हो गया है और चौधरी को राजनीतिक रूप से बड़ी राहत मिल गई है।