Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu – सरदारशहर नगर परिषद में अविश्वास प्रस्ताव: 44 पार्षदों का समर्थन

Sardarshahar councilors support no-confidence motion against chairman

सरदारशहर (चूरू) सुभाष प्रजापत– सरदारशहर नगर परिषद में अविश्वास प्रस्ताव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। सभापति और भाजपा नेता राजकरण चौधरी के खिलाफ यह प्रस्ताव पेश हुआ है।

विधायक अनिल शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस और भाजपा के बागी पार्षदों ने शुक्रवार को जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा से मुलाकात की।

44 पार्षदों का समर्थन
विधायक अनिल शर्मा ने दावा किया कि कुल 55 पार्षदों में से 44 पार्षद अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन कर रहे हैं। इसमें 30 भाजपा और 14 कांग्रेस पार्षद शामिल हैं।

जनता के काम नहीं हो रहे थे
पार्षदों ने कहा कि जनता के काम नहीं हो रहे थे, इसलिए यह कदम उठाना पड़ा। इस राजनीतिक उठापटक के बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता हालात को संभालने की कोशिश कर रहे हैं।

प्रशासन की प्रक्रिया पर एडीएम का बयान
एडीएम अर्पिता सोनी ने कहा, “अविश्वास प्रस्ताव पर प्रशासन विधि सम्मत कार्रवाई करेगा।”

विधायक अनिल शर्मा ने दी सफाई
विधायक शर्मा ने कहा, “शहर के विकास के लिए कांग्रेस और भाजपा के पार्षद एकजुट हुए हैं।”