Posted inChuru News (चुरू समाचार)

डॉ ओमप्रकाश आर्य का 13 वर्षों की सेवा पर अभिनंदन

Veterinary officer Omprakash Arya honored at Ghanghu hospital function

चूरू जिले के घांघू के राजकीय प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय में 13 वर्षों तक सेवा दे रहे वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ ओमप्रकाश आर्य को रविवार को भव्य समारोह में अभिनंदित किया गया।

प्रशासनिक विचार

संयुक्त निदेशक डॉ सुनील मेहरा ने कहा कि लोक सेवक का आदर्श अंतिम छोर के व्यक्ति तक संवेदनशील सेवाएं पहुंचाना है। डॉ आर्य ने इसी विचार को अपनाकर लोगों का विश्वास जीता और सेवा की नई मिसाल पेश की।

सामाजिक एवं स्थानीय प्रतिक्रिया

सरपंच विमला देवी दर्जी ने डॉ आर्य की सेवाओं की प्रशंसा की और कहा कि जिले में उनके सम्मान से ग्राम पंचायत गौरवान्वित हुई है। सामाजिक कार्यकर्ता महावीर नेहरा ने सेवा भावना वाली नौकरी को सम्मानित माना।

पूर्व अधिकारी और अन्य गणमान्य

सेवानिवृत्त संयुक्त निदेशक डॉ प्रभुदयाल बरवड़ ने डॉ आर्य की सेवा को उल्लेखनीय बताया। जीएसएस के पूर्व अध्यक्ष परमेश्वर लाल दर्जी ने डॉ आर्य की सेवा कुशलता और संवेदनशीलता की सराहना की।

अन्य उपस्थितगण

कार्यक्रम में डॉ आर्य की धर्मपत्नी अमृता देवी का भी सम्मान किया गया। सामाजिक कार्यकर्ता बीरबल नोखवाल ने संचालन किया। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी, पशुपालन निरीक्षक, विभिन्न सामाजिक और प्रशासनिक नेता उपस्थित थे।