Posted inChuru News (चुरू समाचार)

सरदारशहर में ऑपरेशन वज्र की बड़ी कार्रवाई, 8 गिरफ्तार

Sardarshahar police arrests 8 gang members under Operation Vajra

सरदारशहर (चूरू)। सरदारशहर पुलिस को ऑपरेशन वज्र के तहत संगठित अपराधियों के एक बड़े गिरोह पर कार्रवाई में सफलता मिली है। पुलिस ने चार हिस्ट्रीशीटर सहित कुल आठ अपराधियों को गिरफ़्तार किया है।

यह कार्रवाई थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई के नेतृत्व में की गई। पुलिस टीम ने विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर यह अभियान चलाया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में हुई कार्रवाई

यह ऑपरेशन जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव और महानिरीक्षक, बीकानेर रेंज के निर्देश पर चलाया गया।

गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर

गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटरों में शामिल हैं:

  • सोनू सिंह उर्फ सोनू (30), निवासी बायला
  • मोहित सोनी उर्फ मोनू (25), निवासी वार्ड 21
  • बजरंग नाथ (50), निवासी बीकमसरा
  • भंवरनाथ (47), निवासी बीकमसरा

चार अन्य सहयोगी भी गिरफ्तार

गैंग को सहायता प्रदान करने और संरक्षण देने वाले चार अन्य लोगों को भी पुलिस ने गिरफ़्तार किया:

  • अकरम खान (23), वार्ड 24 निवासी
  • मांगूसिंह (48), वार्ड 40 निवासी
  • हरिराम सारण (40), सोमासर निवासी
  • कन्हैयालाल (27), सवाई डेलाना निवासी