Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu NewS: अफीम तस्करी का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

Churu police seize opium worth ₹10 lakh from car on NH-52

दूधवाखारा पुलिस की नाकाबंदी में अफीम तस्कर हुए गिरफ्तार

चूरू, राजस्थान। जिले की दूधवाखारा पुलिस ने सोमवार को एनएच-52 सिरसला गांव के पास बड़ी कार्रवाई करते हुए 1 किलो 30 ग्राम अवैध अफीम जब्त की है। इस मादक पदार्थ की कीमत करीब ₹10.15 लाख आंकी गई है।


महिला सहित तीन तस्कर गिरफ्तार

पुलिस ने एक कार में सफर कर रहे तीन आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया है। इनमें एक महिला अनिता रानी सहित हरियाणा निवासी कुलदीप और अजय कुमार शामिल हैं।


चित्तौड़गढ़ से ला रहे थे अफीम

दूधवाखारा थानाधिकारी हंसराज गुर्जर ने जानकारी दी कि आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ है कि वे चित्तौड़गढ़ से अफीम लाकर हरियाणा ले जा रहे थे


नाकाबंदी में हुई तस्करी की रोकथाम

पुलिस ने एनएच-52 पर सिरसला गांव के पास नाकाबंदी की हुई थी। इसी दौरान एक संदिग्ध कार की तलाशी में यह अफीम पकड़ी गई। पुलिस ने मौके से कार भी जब्त कर ली है।


NDPS एक्ट में मामला दर्ज

पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूरे नेटवर्क की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को शक है कि ये गिरोह मादक पदार्थों की नियमित तस्करी में लिप्त है।