Posted inChuru News (चुरू समाचार)

पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2.56 किलो अफीम बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

Sardarshahar police arrests two smugglers with opium near Ratangarh Road

थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई के नेतृत्व में पुलिस की बड़ी सफलता

सरदारशहर, थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई के नेतृत्व में सरदारशहर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रतनगढ़ रोड स्थित राजा गार्डन होटल के पास से एक एक्सयूवी गाड़ी में छिपाई गई 2 किलो 560 ग्राम अवैध अफीम बरामद की है।

पुलिस ने मौके से चित्तौड़गढ़ निवासी दीपक शर्मा (27 वर्ष) पुत्र भगवतीलाल शर्मा और रोशनलाल जाट (30 वर्ष) पुत्र उदयराम जाट को गिरफ्तार किया है।

नाकाबंदी में मिली सफलता

थानाधिकारी बिश्नोई ने बताया कि पुलिस टीम ने रतनगढ़ रोड पर नाकाबंदी के दौरान एक एक्सयूवी गाड़ी को रुकवाया। तलाशी में वाहन से 2.56 किलो अफीम बरामद हुई, जिसकी बाजार कीमत करीब साढ़े 12 लाख रुपए आंकी जा रही है।

एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज

पुलिस ने अफीम व गाड़ी को जब्त करते हुए दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है।
थानाधिकारी ने बताया कि दोनों से पूछताछ जारी है कि वे यह अवैध अफीम कहाँ से लाए थे और किसे सप्लाई करने जा रहे थे।

पुलिस की सतर्कता से तस्करी पर लगाम

सरदारशहर पुलिस की इस कार्रवाई से मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने की दिशा में महत्वपूर्ण सफलता मिली है। पुलिस का कहना है कि जिले में नशा मुक्त समाज के लिए इस प्रकार की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।