चूरू, कारगिल शहीद की स्मृति में चूरू के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी (ADO) प्रवीण कुल्हरि ने एक प्रेरणादायक कदम उठाया है। उन्होंने आंख और हृदय दान का संकल्प लेते हुए अंगदान हेतु अपना ऑनलाइन पंजीयन करवाया है।
प्रवीण कुल्हरि ने बताया कि यह निर्णय उन्होंने अपने पिता स्व. हरफूल सिंह की पुण्यतिथि पर लिया, जो कारगिल युद्ध में वीरगति को प्राप्त हुए थे। इस अवसर पर भरतीया अस्पताल, चूरू में रक्तदान शिविर भी आयोजित किया गया, जिसमें 51 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ।
इस कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज चूरू के प्राचार्य डॉ. एम.एम. पुकार, भारत विकास परिषद के सदस्य और स्थानीय समाजसेवी भी मौजूद रहे। कुल्हरि ने कहा—
“मेरे पिता ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया था, मैं समाज के लिए कुछ देकर उनकी स्मृति को जीवित रखना चाहता हूँ।“
गौरतलब है कि भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा अंगदान को बढ़ावा देने के लिए e-organ donation portal पर ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है।