सरदारशहर (जगदीश लाटा)। सरदारशहर तहसील क्षेत्र के गांवों में पैंथर (तेंदुआ) की मौजूदगी से हड़कंप मच गया है। अजीतसर और आसलसर गांवों के खेतों में पैंथर के ताजे पदचिन्ह मिलने के बाद ग्रामीणों और किसानों में दहशत का माहौल है।
खेतों में मिले पैंथर के पदचिन्ह
शनिवार को ग्रामीणों ने सुबह खेतों में पैंथर के स्पष्ट पदचिन्ह देखे, जिसके बाद तुरंत वन विभाग को सूचना दी गई। आशंका जताई जा रही है कि यह वही पैंथर है, जिसने शुक्रवार को चूरू जिले के धोधलिया गांव में दो किसानों पर हमला किया था।
एक दिन में 45 किलोमीटर तक चलता है पैंथर
वन विभाग के रेंजर भैरू सिंह ने बताया कि—
“पैंथर एक दिन में करीब 45 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है।”
उन्होंने बताया कि पैंथर का रुख अब सरदारशहर के साथ-साथ लूणकरणसर, रतनगढ़ और तारानगर की ओर भी हो सकता है।
किसानों को विशेष सतर्कता की सलाह
रेंजर ने ग्रामीणों और किसानों से अत्यधिक सतर्क रहने की अपील की है।
सरदारशहर उपखंड क्षेत्र में किसानों को रात्रि में बिजली आपूर्ति मिलती है, जिसके कारण वे रात के समय खेतों में रहते हैं। ऐसे में पैंथर के हमले की आशंका बनी हुई है।
क्या करें, क्या न करें (सावधानी जरूरी)
वन विभाग ने सलाह दी है कि—
- रात में अकेले खेतों में न जाएं
- समूह में रहें और तेज रोशनी की व्यवस्था रखें
- पैंथर दिखने पर तुरंत वन विभाग या पुलिस को सूचना दें
- अनावश्यक रूप से जंगल या झाड़ियों के पास न जाएं
इलाके में दहशत
लगातार पैंथर की गतिविधियों से ग्रामीणों में भय का माहौल है। वन विभाग की टीम क्षेत्र पर नजर बनाए हुए है और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।