Posted inChuru News (चुरू समाचार)

चूरू की पारुल झेडू एलिट मिस राजस्थान सेकंड रनर-अप

Parul Zhedu crowned second runner-up at Elite Miss Rajasthan finale

“यह ताज मेरी पहचान नहीं, मेरी ज़मीन से प्रेरणा का माध्यम है”

एलिट मिस राजस्थान 2025 में चूरू की बेटी का परचम

चूरू, जयपुर के मानसरोवर स्थित अनंत महल में आयोजित
एलिट मिस राजस्थान 2025 (सीजन-12) के भव्य ग्रैंड फिनाले में
चूरू जिले के गोगासर (रतनगढ़) की रहने वाली पारुल झेडू ने
सेकंड रनर-अप का खिताब जीतकर बड़ी उपलब्धि हासिल की।

प्रदेशभर से आई सैकड़ों प्रतिभागियों के बीच
पारुल ने टॉप-3 में जगह बनाकर
शेखावाटी अंचल का नाम गौरवान्वित किया।


पारुल झेडू का भावुक बयान

अपनी जीत पर पारुल ने कहा

“यह जीत मेरे लिए सिर्फ एक ताज नहीं, बल्कि ऐसा मंच है,
जिसके जरिए मैं अपनी ज़मीन से दुनिया को प्रेरित करना चाहती हूं।”

उन्होंने बताया कि वे मॉडलिंग के साथ-साथ पढ़ाई भी कर रही हैं और
उनका मानना है कि

“शिक्षा और पैशन—दोनों का संतुलन ही असली सफलता है।”


कड़े मुकाबले में बनाई टॉप-3 में जगह

कार्यक्रम के फाउंडर डायरेक्टर गौरव गौड़ ने बताया कि
फिनाले में टॉप-30 फाइनलिस्ट के बीच
रैंप वॉक, पर्सनालिटी, आत्मविश्वास और हाजिरजवाबी
जैसे राउंड हुए।

इन सभी में शानदार प्रदर्शन करते हुए
पारुल झेडू सेकंड रनर-अप रहीं।


परिवार का मजबूत साथ

पारुल ने अपनी सफलता का श्रेय

  • पिता प्रदीप
  • माता संगीता
  • बहन प्रीति
  • भाई मोहित

को दिया, जिन्होंने हर कदम पर
उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा और हौसला दिया।

उनकी इस उपलब्धि से
परिवार, समाज और पूरे चूरू जिले में खुशी का माहौल है।


भविष्य के सपने

पारुल झेडू का सपना है
मॉडलिंग और अभिनय की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाना।

वे इससे पहले
कई म्यूजिक एलबम्स में काम कर चुकी हैं और
आगे भी बड़े मंचों पर खुद को स्थापित करने के लिए
लगातार मेहनत कर रही हैं।