समस्या समाधान शिविर का आयोजन
चूरू। पेंशन एवं पेंशनर्स कल्याण विभाग के निर्देशानुसार चूरू जिले में 05 दिसंबर, 2025 को जिला कोष कार्यालय में समस्या समाधान शिविर आयोजित किया जाएगा। इस शिविर का उद्देश्य राज्य सरकार के पेंशनर और परिवार पेंशनरों की समस्याओं का शीघ्र और प्रभावी समाधान करना है।
कौन कर सकता है आवेदन
कोषाधिकारी प्रवीण कुमार सिंघल ने बताया कि किसी भी पेंशनर या परिवार पेंशनर की यदि जन्म तिथि निर्धारण, पेंशन संशोधन या बकाया एरियर भुगतान से संबंधित समस्या है तो वह वांछित दस्तावेजों के साथ कोष कार्यालय, चूरू में उपस्थित होकर अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।
मुख्य मुद्दे जिनका समाधान होगा
- जन्म तिथि निर्धारण में समस्या
- पेंशन संशोधन
- बकाया एरियर का भुगतान
- अन्य पेंशन संबंधित शिकायतें
शिविर में प्रशासनिक व्यवस्था
शिविर में उपस्थित अधिकारी पेंशनरों के अभ्यावेदन का सटीक और समयबद्ध निस्तारण करेंगे। इस अवसर पर पेंशनर सीधे अपने मुद्दों का समाधान पा सकेंगे।
सभी पेंशनरों से अपील
कोषाधिकारी ने सभी पेंशनरों से कहा कि सम्बंधित दस्तावेज पूरी तरह तैयार करके शिविर में आएं ताकि समस्याओं का तुरंत समाधान किया जा सके।