Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu News: पेंशनरों के लिए समाधान शिविर गुरुवार को

Vishwakarma pension application camp announcement in Bidasar Churu

चूरू, राज्य सरकार के पेंशनर और पारिवारिक पेंशनर अब अपनी समस्याओं को सीधे जिला कोष कार्यालय में रख सकेंगे।

गुरुवार, 9 अक्टूबर 2025 को जिला कोष कार्यालय, चूरू में समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।


किन समस्याओं का होगा समाधान?

कोषाधिकारी प्रवीण सिंघल ने बताया कि शिविर में निम्न समस्याओं का समाधान किया जाएगा:

  • जन्म तिथि निर्धारण में त्रुटियाँ
  • पेंशन संशोधन (Revision)
  • बकाया एरियर भुगतान से संबंधित समस्याएं
  • अन्य दस्तावेज़ी गड़बड़ियों का निराकरण

पेंशनरों के लिए क्या करना होगा?

जिले के सभी पात्र पेंशनर व पारिवारिक पेंशनर वांछित दस्तावेजों के साथ जिला कोष कार्यालय, चूरू में उपस्थित होकर अपना अभ्यावेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।


कोष अधिकारी का आग्रह

कोषाधिकारी प्रवीण सिंघल ने अपील की है कि:

समस्याओं के शीघ्र समाधान के लिए पेंशनर अपने मूल दस्तावेज़ साथ लेकर आएं, ताकि प्रक्रिया सरल और त्वरित हो सके।