Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu News: पेंशनरों के लिए समस्या समाधान शिविर 9 अक्टूबर को

Pension grievance camp to be held in Churu on October 9

9 अक्टूबर को चूरू में पेंशन समस्या समाधान शिविर

चूरू, राज्य सरकार के पेंशनरों एवं पारिवारिक पेंशनरों की समस्याओं के समाधान हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा।

यह शिविर 9 अक्टूबर 2025 को जिला कोष कार्यालय, चूरू में आयोजित होगा।


किन समस्याओं का समाधान होगा?

कोषाधिकारी प्रवीण सिंघल ने बताया कि निम्नलिखित मामलों में समाधान किया जाएगा:

  • पेंशन संशोधन में त्रुटियाँ
  • बकाया एरियर का भुगतान
  • पारिवारिक पेंशनरों की जन्मतिथि निर्धारण से जुड़ी समस्याएं
  • अन्य लंबित पेंशन संबंधी विषय

कहां और कब पहुंचें?

  • स्थान: जिला कोष कार्यालय, चूरू
  • दिनांक: मंगलवार, 9 अक्टूबर 2025
  • समय: प्रातः 10:00 बजे से कार्य समाप्ति तक

पेंशनरों से अपील

कोष कार्यालय ने सभी पेंशनर्स से अपील की है कि यदि उन्हें उपरोक्त में से कोई समस्या है, तो वे:

  • स्वयं उपस्थित हों
  • संबंधित आवश्यक दस्तावेज साथ लाएं
  • लिखित अभ्यावेदन जमा करें

पेंशनरों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा,
— कोषाधिकारी प्रवीण सिंघल