Posted inChuru News (चुरू समाचार)

पेंशनर्स 20 दिसंबर तक जमा करें जीवन प्रमाण पत्र

Churu pensioners submit life certificate before deadline at treasury office

20 दिसंबर तक जीवन प्रमाण पत्र नहीं जमा कराने पर रुकेगी पेंशन

चूरू, राज्य सरकार ने पेंशनर्स के लिए बड़ा अपडेट जारी करते हुए जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर 2025 निर्धारित की है। देर करने पर पेंशन भुगतान प्रभावित होगा।


समय पर जीवन प्रमाण पत्र नहीं दिया तो रुकेगी पेंशन

कोषाधिकारी प्रवीण कुमार सिंघल ने बताया कि चूरू जिले के जिन पेंशनर्स ने अब तक अपना जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं किया है, उनकी दिसंबर 2025 की पेंशन जारी नहीं की जाएगी


पेंशनर्स की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क शुरू

पेंशनर्स को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए कोष एवं उपकोष कार्यालय में विशेष हेल्प डेस्क शुरू कर दी गई है।
पेंशनर्स अपनी सुविधा अनुसार:

  • ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से
    या
  • कोष / उपकोष कार्यालय पर उपस्थित होकर

अपना जीवन प्रमाण पत्र अद्यतन करवा सकते हैं।


कोषाधिकारी की अपील

कोषाधिकारी सिंघल ने पेंशनर्स से अनुरोध किया:

“सभी पेंशनर्स 20 दिसंबर 2025 तक जीवन प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से अद्यतन करवाएं, ताकि उनकी पेंशन भुगतान प्रक्रिया में कोई विलंब न हो।”